भागलपुर, जनवरी 21 -- बरहट, निज संवाददाता। एन एच 333 मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के मनुषघट्टा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के नुमर गांव निवासी रंजीत यादव (45)पिता चंद्रिका यादव के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान गांव के लव कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना से गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह नुमर चौक पर शव रख सड़क जाम कर दिया तथा हाईवा चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे।करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम के कारण आवागमन ठप हो गया ।जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छ...