भागलपुर, फरवरी 21 -- सिकंदरा। गुरुवार की रात्रि सिकंदरा बाजार स्थित सौरव एंड गौरव ज्वेलर्स के लकड़ी के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। लगातार हो रही चोरी की घटना से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि सौरभ एंड गौरव ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र प्रसाद वर्मा शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है। आसपास के लोगों की चोरी की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई। जानकारी देते हुए सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि दुकान के ताले को तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे करीब 9 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात की चोरी की गई है। वही ...