भागलपुर, सितम्बर 19 -- झाझा। नगर संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा संपन्न होने के बाद महाभंडारे का आयोजन शुक्रवार को सपन्न हुआ। मेमु कार शेड में बृहद स्तर पर महाभंडारे का आयोजन होता आ रहा है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में रियल कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों की भी सहभागिता होती है। लोग प्रसाद प्रकार खुश होते हैं। श्री श्री 108 भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव के उपरांत झाझा में यह आयोजन बड़े ही श्रद्धापुर्वक होता है। मालूम हो कि झाझा के रेलवे मेमू शेड व सिग्नल एंड ट्रैफिक विभाग में भगवान विश्वकर्मा की संगमरमर की भव्य मूर्ति प्रतिस्थापित की गई है। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेमू शेड के अलावे सिग्नल एंड ट्रैफिक विभाग स्थाई पथ निरीक्षक कार्यालय टीआरडी कार्यालय रेलवे पावर हाउस के अलावे अनेकों सरकारी कार्यालयों तथा निजी संस्थानों रिक्शा टोटो चालक संघ का...