भागलपुर, अक्टूबर 31 -- जमुई । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जमुई, श्री नवीन भाoप्रoसेo एवं पुलिस अधीक्षक जमुई, श्री विश्वजीत दयाल, भाoपुoसेo के अगुवाई में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई के प्रांगण से एकता दौड़ एवं मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से सर्किट हाउस, महिसौड़ी चौक, खैरा मोड़ होते हुए सदर थाना के रास्ते कचहरी चौक होते हुए स्टेडियम में समापन किया गया। जागरूकता रैली में लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व पर जोर दिया गया। सभी ने संकल्प लिया कि जमुई जिला में चुनाव के संशोधित समय प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक में मतदान अवश्य करेंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका...