भागलपुर, नवम्बर 28 -- जमुई। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल सड़क हादसों को रोकने के लिए तत्पर दिख रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों के नाम ऑडियो संदेश जारी कर कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना शान नहीं अपितु जमुई के लिए अपमान की बात है। जिले में लोग बाइक पर तीन सवारी के साथ हेलमेट और लाइसेंस के बिना वाहन का परिचालन कर रहे हैं जो घोर चिंता का विषय है। इससे जहां सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है वहीं लोगों की असमय जान भी जा रही है। सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा हत्या की घटना से पांच गुना ज्यादा है। वाहन चालक बाहर फर्राटे भर रहे होते हैं और घर में परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है। इस दरम्यान घटना घट जाती है और खुशी मातम में बदल जाता है। अभिभावक भी तीन सवारी , हेलमेट और लाइसेंस के बिना वाहन परिचालन पर अपने लोगों को नहीं रोक रहे हैं। यातायात के ...