भागलपुर, सितम्बर 12 -- सिमुलतला। शुक्रवार को नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट का असफल प्रयास करने की मामला प्रकाश में आया है। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के सिमुलतला झाझा मुख्य सड़क मार्ग 333ए के घोरपारण जंगल की है। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर उसकी मोबाइल और बाइक छीनने की प्रयास किया। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से हाथा - बहिं हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया। तभी झाझा से सिमुलतला की ओर आ रही एक बोलेरो गाड़ी को देखकर दोनों बदमाश मौका पाकर जंगल की ओर भाग निकला। घायल युवक की पहचान डहुआ गांव निवासी पुझारा टुड्डू का 18 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार के रूप में हुई है। उसने सिमुलतला के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया और बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना में...