भागलपुर, अक्टूबर 5 -- झाझा,नि.सं. रविवार को विस चुनाव संबंधी बैठक के पूर्व झाझा स्टेशन स्थित रेल थाना में जमालपुर रेल जिला की मासिक अपराध गोष्ठी भी हुई। वैसे,जानकारीनुसार इस बैठक में भी नियमित विषयों पर चर्चा के अलावा विशेष फोकस आसन्न विस चुनाव एवं पव-त्योहार के दौरान सुरक्षा के पहलू पर ही रहा। बैठक में रेल एसपी रमण कु.चौधरी द्वारा अपने रेल जिला के तहत पड़ने वाले सभी रेल थानों में दर्ज कांडों के अलावा वारंट तामिला आदि विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। साथ ही लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने समेत अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी का भी निर्देश दिया गया। बाद में एसआरपी श्री चौधरी ने मीडियाकर्मियों से वात्र्ता के क्रम में बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रा में खास सावधानी बरतने हेतु मुसाफिरों को जागरूक...