नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- बिहार में पुलिस टीम पर हमले का दौर जारी है। शराब माफिया, बालू माफिया, भू माफिया के हमलों में पुलिस के जख्मी को खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा से है जहां उत्पाद विभाग की टीम पर छापेमारी के दौरान शराब माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया। पुलिस वालों को भागकर जान बचाना पड़ा। एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ भी बदतमीजी की गई। उत्पाद टीम की गाड़ी पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे पहले जमुई और वैशाली में भी पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। जानकारी के मुताबिक बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र के कठार गांव की घटना है। उत्पाद विभाग की टीम रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराबियों और शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। लेकिन, बदमाशों ने ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। शराब कारोबारियों न...