गिरडीह, दिसम्बर 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने जमुआ विधानसभा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना 2024 से संबंधित एक महत्वपूर्ण गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत की। जमुआ व देवरी प्रखंड कृषक बाहुल्य क्षेत्र है जहां कृषि क्षमता बहुत अधिक है, लेकिन आधुनिक सुविधाओं, तकनीकी मार्गदर्शन और संस्थागत प्रशिक्षण के अभाव में हमारे युवाओं और किसानों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता। जमुआ सहित पूरे गिरिडीह जिले के युवाओं को आधुनिक कृषि तकनीक, प्रसंस्करण, वैज्ञानिक खेती, एग्री-टेक्नोलॉजी, कृषि मशीनरी, मूल्य संवर्धन, पैकेजिंग तथा कृषि उद्यमिता से जुड़ी उन्नत शिक्षा और प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है। यही कारण है कि कृषि महाविद्यालय की स्थापना यहां के विकास के लिए न केवल आवश्यक बल्कि समय की मांग ब...