गिरडीह, अक्टूबर 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने गुरुवार को विजयादशमी पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंडपों, पूजा पंडालों का भ्रमण किया तथा मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने जमुआ के बाटी, धुरैता, रेम्बा, खरियोडीह के दुर्गा मंडपों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने शक्ति की देवी दुर्गा की विधिवत आराधना करते हुए जमुआ विधानसभा वासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि मां दुर्गा से यही प्रार्थना है कि वे हम सभी को सुख-शांति, शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...