अररिया, नवम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत वार्ड संख्या तीन में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं रहने से नौनिहालों स्कूल पूर्व शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। इस कारण लागों में आक्रोश व्यप्त है। स्थानीय विपीन झा, केशव नाथ झा, रास मोहन चौधरी, दिलीप मंडल, नारायण मंडल, बुद्धन मंडल आदि ने वार्ड संख्या तीन में आंगनबाड़ी नहीं रहने से नौनिहाल को काफी दूर दुसरे वार्ड में जाना पड़ता है। दूर रहने के कारण नौनिहाल आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं जाना चाहता है। डीएम से वार्ड संख्या तीन में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...