गिरडीह, जनवरी 14 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सूबे की सरकार विकास कार्य पर ध्यान नहीं देकर अपराध, लूट व जमीन माफियाओं को संरक्षण देने में लगी हुई है। उक्त बातें जमुआ में भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने मीडिया से कही। कहा कि आज जमुआ में कई बड़ी घटनाएं हुई मगर इस सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर खून की होली खेली गयी मगर स्थानीय प्रशासन सरकार के मंत्री के इशारे पर कोई कार्रवाई नहीं कर अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है। ताजा उदाहरण के तौर पर धनवार थाना क्षेत्र सिरसाई में 17 दिसंबर को जमुआ विधानसभा क्षेत्र मानिकबाद निवासी कमलेश सिंह की हत्या कथित रुप से भू-माफियाओं द्वारा पीट पीट कर कर दी गई। दलिया गांव के एक व्यक्ति की हत्या पत्थर खदान माफिया द्वारा कर दी गई। जमुआ थाना क्षेत्र में 20...