गिरडीह, जुलाई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला अंतर्गत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु उचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को डीसी रामनिवास यादव ने जमुआ प्रखंड में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया और उसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने तारा पंचायत अंतर्गत आम बागवानी, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप व अन्य योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने लाभुकों से बात कर आम बागवानी योजना से होनेवाले लाभ व अन्य जानकारियां प्राप्त की। साथ ही संबंधित रोजगार सेवक को बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप योजना और आम बागवानी से अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को जोड़ते हुए लाभान्वित करने की बात कही। इसके अलावा तारा पंचायत अंतर्गत अबुआ आवास योजना का निरीक्षण क...