गिरडीह, फरवरी 24 -- लक्ष्मी/संदीप गिरिडीह। जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चपरयामो के मिनी गन फैक्ट्री में तैयार पिस्टल की सप्लाई तीन राज्यों तक होती थी। यहां तैयार पिस्टल डिमांड के अनुसार पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखण्ड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाता था। लगभग छह माह से यह मिनी गन फैक्ट्री यहां संचालित थी। इन छह माह में यहां तैयार किये गये 30 पीस अवैध देशी पिस्टल की सप्लाई की जा चुकी है। पिस्टल का निर्माण और फिनिसिंग मुंगेर के कारीगरों द्वारा की जाती थी। इन कारीगरों को पिस्टल के निर्माण में महारथ हासिल था। इस फैक्ट्री के खुलासे में बंगाल एसटीएफ का अहम योगदान रहा है। बंगाल एसटीएफ द्वारा मिनी गन फैक्ट्री से संबंधित सूचना एटीएस झारखण्ड को दी गई थी। इसके बाद एटीएस झारखण्ड ने इसकी जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार को दी और फिर गिरिडीह पुलिस ने म...