गिरडीह, नवम्बर 7 -- जमुआ। जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव से विस्तृत चर्चा कर जमुआ में डिग्री महाविद्यालय तथा की स्थापना की मांग की। डिग्री कॉलेज के लिए 5.04 एकड़ भूमि विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है। निरीक्षण भी पूर्ण हो चुका है। अब केवल औपचारिक स्वीकृति एवं निर्माण कार्य प्रारंभ होना शेष है। साथ ही, पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना से तकनीकी शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे, जिससे जमुआ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा अपने ही क्षेत्र में प्राप्त होगी। उन्होंने मांग की है कि इन दोनों संस्थानों की स्वीकृति में अब और विलंब न करते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए क्योंकि शिक्षा केवल व्यवस्था नहीं भविष्य निर्माण का आधार है। जमुआ विधायक ने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि जमुआ का क...