बांका, सितम्बर 15 -- बांका,निज संवाददाता। बांका सदर प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत चुटिया गांव के वार्ड 02 में बिजली के जर्जर तार का जंजाल लोगों के लिए जानलेवा बन गया है।बिजली पोल से घर तक जाने वाली सप्लाई तार के साथ ही ट्रांसफार्मर से निकलने वाले वायर भी काफी जर्जर हो चुके हैं,जिनमें कई जगह पर जोड़ है।इस वजह से आएदिन परेशानी होती है,कई बार तार टूटकर नीचे गिर जाता है,जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहती है।स्थानीय लोगों द्वारा लोकल मिस्त्री और लाइनमैन को मिन्नत के बाद कुछ मेहनताना चंदा कर दिया जाता है,तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल होती है।इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मुखिया केडी सिंह के माध्यम से बिजली विभाग के ककवारा फीडर के जेई आदित्य राज को भी मामला संज्ञान में देकर तार बदलने के लिए शिकायत किया गया है,लेकिन विभाग अबतक लापरवाह बन...