गिरडीह, सितम्बर 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के लताकी पंचायत अंतर्गत टोला जमुनियाटांड़ एवं चनमानो गांव में जल संरक्षण से हरियाली आई है। यहां के किसान कभी रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करते थे लेकिन आज पटवन की सुविधा मिलने पर मिट्टी से सोना उपजा रहे हैं। इससे मिट्टी से फसलें ऊपजानेवाले लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं। ज्यादातर खेती करनेवाले लोग दुसाध समाज के हैं। बहुफसलीय खेती कर एक सौ से अधिक दुसाध परिवारों को प्रतिवर्ष लाखों की आमदनी हो रही है। इससे यहां के युवकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। बताते चलें कि मुखिया के प्रयास से लताकी पंचायत में बीते सात वर्षों के दौरान करीब 20- 25 कुआं एवं तालाबों का निर्माण हुआ। इसमें पूर्व मुखिया श्याम देव हाजरा एवं वर्तमान मुखिया अमेला देवी का प्रयास शामिल है। वर्ष 2...