गिरडीह, सितम्बर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित तीन गोदामों का निरीक्षण जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने किया। इस दौरान गोदाम में अनाज सड़ने और बदबू आने की समस्या पाई गई। जमुआ विधायक ने गोदाम की साफ-सफाई करने और भाटडीह स्थित गोदाम को जमुआ में शिफ्ट करने का निर्देश जमुआ बीडीओ अमल कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय में एक सप्ताह से भी अधिक समय से खाद्यान्न लोड ट्रक खड़े हैं, जिसमें खाद्यान्न पड़ा हुआ है। अनाज गोदाम में अनलोड नहीं किया जा रहा है। यह कहीं से उचित नहीं है। इस बात की शिकायत उन्हें ट्रक ड्राइवर ने की है, जिन्हें काफी परेशानी हो रही है। अविलंब जो भी ट्रक में अनाज उपलब्ध है उसे गोदाम में लाकर रखा जाए तथा डीलरों को समय पर अनाज उपलब्ध कराया जाए। जमुआ गोदाम में काफी समय से चावल, गेहूं, चीनी, नमक दाल आदि स...