गिरडीह, जून 11 -- जमुआ, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले का सबसे बड़ा प्रखंड और अति व्यस्त चौराहा जमुआ गंदगी की चपेट में है। जमुआ - गिरिडीह रोड, जमुआ - देवघर रोड, जमुआ - कोडरमा रोड हो या जमुआ - पचंबा रोड सभी मुख्य सड़कों के किनारे बनी नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। अफसोस की बात तो यह है कि स्वच्छता के लिए जिम्मेवार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमुआ स्थित अनुमंडलीय कार्यालय के ठीक सामने सड़क किनारे बनी नाली कूड़ा कर्कट से जाम है। नतीजतन होटलों और घरों से निकलने वाला पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। हैरानी की बात तो यह कि नाली तड़प कर दफ्तर में प्रवेश करने वाले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की निगाह इस विकट समस्या की ओर नहीं जाती है। इस बाबत स्थानीय लोग बताते हैं कि एक तो नालियों के निर्माण में खुले तौर पर गड़बड़ी की गई ऊपर से नालियों की स...