गिरडीह, अगस्त 23 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड में दर्जनाधिक ग्रामीण पथ कीचड़ से लथपथ हैं । बदहाली का यह आलम हैं कि पैदल भी चलना दूभर है इन पथों से। बारिश के मौसम में इन पथों में जगह जगह जल जमाव एवं कीचड़ का साम्राज्य है। इन पथों से चार पहिए की क्या बिसात दो पहिए वाहन भी बमुश्किल गुजरते हैं। धुरैता मोड़ से फतहा, लहंगिया पथ, सलैया, धानोटांड़ पथ, नीमाडीह, रंगामाटी , केंदुआ, बलगो , पतारडीह पथ हो या नईटांड़ रेयोयोडीह पथ हर जगह कमोबेश एक ही स्थिति है।जगह जगह जल जमाव और कीचड़ है। लोग जन प्रतिनिधियों और अफसरों को कोस रहे है। कुछ दिनों पूर्व सलैया सिकदारडीह के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़को पर नारेबाजी भी किए।बावजूद स्थिति नहीं सुधरी। लोग सिर्फ फोटो खिंचवा कर आते हैं लेकिन समस्या जस की तस रहती है। इस बाबत युवा सामाजिक कार्यकर्त...