गिरडीह, अक्टूबर 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। गुरुवार को जमुआ कांग्रेस प्रखंड समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन की अध्यक्षता में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे जिले में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ विधानसभा पर्यवेक्षक अनिल चौधरी उपस्थित रहे। अभियान का संचालन 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद सद्दाम अंसारी के नेतृत्व में किया गया। अभियान की शुरुआत हरला पंचायत से की गई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने भाग लिया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने हस्ताक्षर दर्ज किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सर...