गिरडीह, फरवरी 22 -- जमुआ, प्रतिनिधि। संत जोसेफ स्कूल टीकामघा जमुआ गिरिडीह जिले का तीसरा आईसीएसई बोर्ड स्कूल है। यहां के छात्र दसवीं की परीक्षा अपने ही स्कूल में लिख रहे हैं। संत जोसेफ स्कूल को वर्ष 2023 को आईसीएसई बोर्ड स्कूल के तहत पंजीकृत किया गया है। आईसीएसई की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई। शुक्रवार को परीक्षा सुबह गयारह बजे शुरू हुई जो दोपहर एक बजे समाप्त हुई। कुछ कागजी कार्यवाही के बाद बच्चों को 2:00 बजे छुट्टी दी गई। 24 मार्च तक चलने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए संत जोसेफ स्कूल टीकामघा के 68 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कई छात्रों ने पेपर को आसान पाया और दिए गए समय में इसे पूरा किया। कक्षा दसवीं की कुछ छात्र -छात्राओं ने कहा पेपर आसान था, और हम सभी उत्तर आत्मविश्वास के साथ लिखने में सक्षम थे। यह हमारी अपेक...