गिरडीह, दिसम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शीतकालीन सत्र के दौरान जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने जमुआ विधानसभा अंतर्गत जमुआ में अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण की मांग रखी। विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि जमुआ से दर्जनों बस और यात्री वाहन प्रतिदिन पटना रांची, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर इत्यादि स्थानों के लिए प्रस्थान करती है और वहां पर बस स्टैंड नहीं होने के कारण यात्रियों एवं वाहन चालकों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जमुआ चौक पर जाम एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए जमुआ में अत्याधुनिक बस स्टैंड निर्माण जनहित के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से अति शीघ्र जमुआ में अत्याधुनिक बस स्टैंड निर्माण करवाने की आग्रह किया। इसके अलावा शून्यकाल के माध्यम से विधायक जमुआ ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की ...