गिरडीह, जून 21 -- जमुआ, प्रतिनिधि शनिवार को विश्व योगा दिवस के अवसर पर जमुआ में भी योग प्राणायाम की धूम रही। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर योग सत्रों का आयोजन किया गया। सुबह के समय मैदानों, स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक केंद्रों में हजारों लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया। मुख्य आयोजन जमुआ प्रखंड परिसर में संपन्न हुआ, जहां योग प्रशिक्षक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने लोगों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया। विभिन्न प्राणायामों और आसनों का महत्व और लाभ बताया। शनिवार अहले सुबह सुमधुर संगीत के बीच द्वीप प्रज्वलन के साथ योग प्राणायाम के अभ्यास की शुरुआत की गई। मौके पर जमुआ प्रमुख मिष्टू देवी, जमुआ बीडीओ अमलजी, सीओ संजय पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बा...