गिरडीह, अक्टूबर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मासिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम में जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंजू कुमारी मौजूद थी। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि पिछले माह 62 अभ्यावेदन जनता द्वारा जनता दरबार में प्राप्त हुआ था, जिसमें से 30 अभ्यावेदन का समाधान कर दिया गया। जबकि शेष आवेदन का अगले माह समाधान कर दिया जाएगा। इस माह में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड के 42 पंचायत से क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंच रहे हैं, जिनका समाधान त्वरित गति से किया जा रहा है। जमुआ में आयोजित जनता दरबार से आमजनों को फायदा हो रहा...