गिरडीह, दिसम्बर 8 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ बीआरसी में पदस्थापित एमआईएस ऑपरेटर की कथित मनमानी से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। निजी विद्यालयों पर इतने मेहरबान हैं ऑपरेटर कि वे निजी विद्यालय छोड़ सरकारी विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं का अपार आईडी तथा पैन नंबर सरकारी विद्यालय में भी ट्रांसफर करना उचित नहीं समझते हैं। इस बाबत रेम्बा के एक अभिभावक नरेश साव ने बताया कि उनकी बेटी निजी विद्यालय छोड़कर कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेम्बा में अध्ययन कर रही है और उसका नामांकन भी किया किया गया। 2 वर्ष बीतने को हैं लेकिन उनकी पुत्री शशि कुमारी का पैन नंबर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रेम्बा के लिए स्थानांतरित नहीं हुआ है। इसके चलते सरकारी योजनाओं मसलन सावित्री बाई फुले योजना का फॉर्म भी उक्त छात्रा नहीं भर पा र...