गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर गिरिडीह पहुंचे। गिरिडीह पहुंचने पर समाहरणालय परिसर में जिला पुलिस बल द्वारा उन्हें विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद आईजी जिले के एसपी, सभी डीएसपी व एसडीपीओ एवं सभी पुलिस निरीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में आईजी ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं, साइबर अपराध, यातायात अव्यवस्था और लंबित कांडों के निष्पादन पर जोर दिया। बैठक में पुलिस गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। आईजी ने महिला सुरक्षा और वंचित वर्गों से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि जमुआ में जमीन कब्जा करने को लेकर जमीन माफियाओं द्वारा की गय...