गिरडीह, जुलाई 13 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ के प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने रविवार चुंगलखात पंचायत के भंडारों में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। विगत एक पखवाड़े से अंधकार में जी रहे भंडारों वासियों ने जले ट्रांसफार्मर के बदले जाने के पश्चात राहत की सांस ली है। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत पूर्व लाटी यादव ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद कुमार, पंसस प्रतिनिधि नारायण साहू, कुलदीप शरण तथा कई ग्रामीणों ने बताया कि अंधकार में जी रहे ग्रामीणों की सुधि लेने जब कोई नहीं आए तो उन्होंने अपनी समस्या जमुआ प्रमुख मिस्टू देवी तथा उनके प्रतिनिधि संजीत यादव के समक्ष रखी। ग्रामीणों द्वारा मिले सम्मान से संजीत यादव काफी खुश दिखे और उन्हें आस्वस्त किया कि वे हर सुख दुख में जनता के साथ हैं। कहा कि चुनाव जीतने के पश...