गिरडीह, दिसम्बर 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के रजत स्थापना दिवस पर रक्त अधिकोष में नियमित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं बीडीओ अमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में कुल 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्त संग्रह में लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित रहती है। उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा अत्यंत कम हो जाती है, ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों में रक्तदान ही जीवन रक्षक साबित होता है। इसलिए समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति...