गिरडीह, जून 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। कृषक मित्र प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जमुआ प्रखंड के सभी कृषक मित्र मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसकी लिखित सूचना जमुआ बीडीओ अमल कुमार एवं प्रखड़ प्रबंधक तकनीकी पदाधिकारी जमुआ को प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार बर्मा के नेतृत्व में दी गई। मौके पर उपस्थित कृषक मित्र ने कहा कि यह निर्णय झारखंड के कृषक मित्रों की भावनाओं और लंबे समय से सभी कृषक मित्रों की प्रोत्साहन राशि एवं लंबित मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से कृषक मित्रों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हम सभी प्रखण्ड के कृषक मित्र समर्थन में हडताल पर जा रहे हैं। राज्य के अग्रणी कृषक मित्रों के विचारों पर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय घोषित किया गया है। आगे बताया कि जबकि, पिछले साल ...