गिरडीह, अगस्त 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड स्थित प्रखंड मुख्यालय के समीप लीची बगान के नाम से विख्यात प्रखंड उद्यान नर्सरी का जमीन कई एकड़ बेकार पड़ा है। नर्सरी विरान पड़ा है। सरकार द्वारा प्रखंड उद्यान नर्सरी जमुआ में आज भी कई पेड़ पौधे लगे है, लेकिन इसके रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं है, जिसका परिणाम है कि उक्त उद्यान में न तो कोई पौधे लगाए जा रहे है और न ही कोई पौधा उच्च गुणवत्ता वाले किसानों को उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई कार्य सर जमीन पर नजर आ रहा है। विदित हो कि प्रखंड उद्यान नर्सरी योजना के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं, जिनमें पौध प्रसारण उद्यान नर्सरी में विभिन्न फलदार वृक्षों और अन्य पौधों का प्रसारण किया जाता है, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध कराए जा सकें। मॉडल केंद्र के रूप में विकास कुछ उद्यान नर्सरि...