गिरडीह, अगस्त 18 -- जमुआ, प्रतिनिधि। रविवार को जमुआ में राष्ट्रीय यादव सेना, राजद और भीम आर्मी के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में जमुआ थाना में पदस्थापित एसआई हरेंद्र सिंह और सुमित सिंह के कथित रुपए से किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ लाठी मार्च निकाला गया l लाठी मार्च जमुआ प्रखंड कार्यालय से निकलकर जमुआ चौक होते हुए थाना गेट तक गया और पुन: वापस चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। लाठी मार्च में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और नौजवान हाथों में तख्ती और लाठी लिए हुए थे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे थे l नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता सेना के युवा अध्यक्ष पूरन यादव और संचालन निरंजन यादव ने किया l नुक्कड़ सभा को वरिष्ठ नेता हुलास यादव, सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, राजद के गिरेंद्र यादव, राजद जिलाध्यक्ष इरफान आलम,...