गिरडीह, अक्टूबर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पुलिस की सक्रियता और गश्ती के बाद भी क्राइम नहीं रुक रहा है। पिछले सात माह में चोरी, डकैती, छिनतई आदि कई घटनाएं यहां घट चुकी हैं। पुलिस ने कई मामलों का उदभेदन भी किया है पर धीमी कार्रवाई के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कई कांड के उदभेदन करना जमुआ पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। राशन व्यवसायी के घर डकैती, का पुलिस ने किया उदभेदन: केस स्टडी-एक : 07 मार्च 2025 की रात्रि करीब 1:30 बजे जमुआ थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप शुभम किराना दुकान सह मकान का शटर काटकर 6 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट कर 8 लाख रुपया नगद एवं सोना, चांदी के जेवरात सहित कई आभूषण लूट लिए गए थे। 20 मार्च को पुलिस के द्वारा कांड का उद्भेदन कर लिया गया। जिसमें कांड में संलिप्त दो अप...