गिरडीह, दिसम्बर 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने शनिवार को थाना स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना क्षेत्र के लंबित मामलों, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, नियमित गश्ती की व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग के दौरान सजग रहें। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत संज्ञान लें और संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखें। कहा कि जनता से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेवारी के साथ कार्य करना होगा। बैठक में एएस...