गिरडीह, जून 4 -- जमुआ। जमुआ चौक पर मंगलवार देर शाम संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर भटक रही दो युवतियों को जमुआ पुके लिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो ने अपने कब्जे में ले लिया है। पहली युवती बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गमतरिया गांव निवासी बुधन महतो की पुत्री है। वह जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम लताकी में अपनी सहेली के जन्म दिन के मौके पर उनके घर आई थी। यहीं उनका संपर्क लताकी के ही चन्दन कुमार पंडित से हुआ था। लड़की के मुताबिक, वे दोनों कहीं अन्यत्र जाने वाले थे। इसी बीच पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी युवती कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के ग्राम गजंडी निवासी बीरेंद्र पासवान की बेटी बताई जाती है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने हीरोडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बदडीहा निवासी साजन पासवान से मिलने आई थी लेकिन रास्ता भूल जाने के कारण वह जम...