गिरडीह, अगस्त 3 -- जमुआ, प्रतिनिधि। संथाल परगना की लाइफ लाइन जमुआ-देवघर राज मार्ग की हालत खस्ता है। संथाल परगना को शेष झारखंड से जोड़नेवाली यह सड़क रांची-दुमका रोड के नाम से भी विख्यात है। फिलहाल सड़क पर जहां तहां बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। खोरीमहुआ से लेकर चतरो तक सड़क की स्थिति काफी खराब है। जमुआ रेलवे ब्रिज के पास सड़क पर तो जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। नतीजतन यहां पर भारी वाहनों का गुजरना दुर्घटना को आमंत्रित करने जैसा है। बता दें कि छोटे वाहन तो किसी तरह गुजर जाते हैं, पर बड़े और भारी वाहनों का गुजरना दुष्कर हो रहा है। इस महत्वपूर्ण सड़क की पहचान आसाम रोड के रूप में भी है, लिहाजा इस सड़क पर दिन रात छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होते रहती है। जाहिर है सड़क की मरम्मती अविलंब नहीं करायी गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस स्थान पर सड़क के उपर रेल ब्रिज ...