गिरडीह, फरवरी 2 -- जमुआ। सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को जमुआ थाना परिसर में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि व दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किसी भी त्योहार में डीजे बजाने पर पूर्ण रुपेण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अश्लील गाना बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती से कारवाई की जाएगी। बैठक में 4 या 5 फरवरी को ही प्रतिमा विसर्जन हो जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जोर दिया। बैठक में एसआई वेद प्रकाश पांडेय, राकेश रोशन पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, पूर्व उप प्रमुख शेखर राय, मुखिया पप्पू कुमार साव, रंजीत राम, पूर्व मुखिया ...