गिरडीह, अगस्त 31 -- जमुआ, प्रतिनिधि। आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा इलाके में शांति व्यवस्था की जिम्मेवारी निर्वह्न करनेवाले पुलिस महकमे का जमुआ थाना का पुराना खपरैलनुमा भवन व आवास अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अंग्रेजों के जमाने में बना खपरैलनुमा भवन मरम्मति के अभाव में जर्जर हो गया है। आजादी के 78 वर्षों बाद भी पुलिस कर्मियों के लिए पर्याप्त आवास उपलब्ध नहीं है। हालात यह है कि पूरी तरह से खस्ताहाल खपरैलनुमा थाना व आवास खंडहर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस कारण जमुआ थाना में पदाधिकारी और पुलिस जर्जर भवन में रहने को विवश है। बरसात के दिनों में थाना कार्यालय और आवासीय भवनों की दीवारों व छतों से पानी चूने के कारण पुलिस कर्मियों का जीना दूभर हो जाता है। भवन की मरम्मत की सख्त जरूरत : दरवाजे व खिड़कियों की लकड़ियां सड़ गई हैं। इस भवन ...