गिरडीह, दिसम्बर 6 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम जमुआ अंचलाधिकारी नरेश बर्मा, जमुआ बीडीओ अमल कुमार तथा जमुआ थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर प्रदीप कुमार दास ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर सख्ती दिखाई। अधिकारियों ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि शनिवार से कोई भी दुकानदार जमुआ चौक पर दुकान नहीं लगाएगा। निर्देश में कहा गया कि यदि कोई भी दुकानदार जबरन दुकान लगाता है, तो उसका सामान जब्त किया जाएगा तथा उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अचानक दिए गए इस सख़्त आदेश से चौक पर फल-सब्जी बेचकर रोज़मर्रा की आजीविका चलाने वाले छोटे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के चलते जहां सड़क चौड़ीकरण व यातायात सुगम होने की उम्मीद है, वहीं रोज़ कमाने-खाने वाले दु...