गिरडीह, दिसम्बर 3 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ चौक जहां हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। पूरा इलाका का यह मुख्य केन्द्र बिंदु हैं। जिसके चलते सुबह से शाम तक यहां भीड़ लगी रहती है। शाम में और भी भीड़ हो जाती है। जमुआ चौक पर दो की जान भी जा चुकी है, लेकिन यहां की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को आज तक नहीं मिला है। जमुआ चौक पर थाना की ओर से चौकीदार को भी तैनात किया गया है, परंतु यह जाम हटाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जाम खाली करना चौकीदार के बूते से बाहर की बात हो जाती है। कारण है कि यह चौक इलाके के मुख्य केन्द्र बिंदु रहने के कारण दिनभर गाड़ियों का परिचालन होते रहता है एवं बाजार क्षेत्र की सघन आबादी का केन्द्र बिंदु भी है। जिम्मेदार चौकीदार मूकदर्शक बने रहते हैं। सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाते हैं, जिससे राहगीरों और ...