चतरा, जून 25 -- चतरा प्रतिनिधि जिले के प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा पंचायत में स्थित जमुआ गांव का उत्क्रमित मध्य विद्यालय (यूएमएस जमुआ) आज बदहाल है। यहां जर्जर और जानलेवा भवन के कारण नौनिहालों को पेड़ों के नीचे बैठाकर शिक्षा दिया जा रहा है, जो बरसात के इस मौसम में मौत को दावत देने के बराबर है। पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ना, खासकर बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा हर पल बना रहता है। मालुम हो कि स्कूल का भवन इतना पुराना और खराब हो चुका है कि इसकी छत और दीवारें कभी भी गिर सकती हैं। जिससे बच्चों को अंदर पढ़ाना असंभव है। इस गंभीर समस्या को लेकर शिक्षक से लेकर परिजनों तक ने कई बार अधिकारियों, नेताओं और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। लेकिन सभी बेसुध बने हुए हैं। किसी ने भी अब तक इन बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया है। यह स्थि...