गिरडीह, जुलाई 24 -- जमुआ। जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाज़रा बुधवार को क्षेत्र भर्मण के दौरान जमुआ चौक में अपने दर्जनों समर्थकों एवं पार्टी के नेताओ के साथ चाय पिये ओर क्षेत्र के जनसमस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों के जनसमस्याओं से उन्हें ओगत करवाए एवं शीघ्र निदान करवाने का आग्रह किये। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजित यादव, झमुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राम, पूर्व अध्यक्ष चीना खान, विधायक के पूर्व प्रतिनिधि बैजू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मौके पर पूर्व विधायक केदार हाज़रा ने कहा कि जमुआ एवं देवरी प्रखंड के दर्जनों राजस्व ग्रामों में ठनका गिरने एवं तकनीकी खराबी से ट्रांसफर जल गया है,जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, कहा कि लोगों के समस्याओं को देखत...