गिरडीह, नवम्बर 26 -- जमुआ, प्रतिनिधि। मंगलवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा, बदडीहा टू और चकमंजो पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किए गए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा किए। शिविर में पंचायतों के मुखिया की उपस्थिति में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आमजनों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर बीडीओ अमलजी ने कहा कि आमजन अपनी समस्या सीधे मेरे सामने रख सकते हैं। हर मामले का समाधान त्वरित गति से किया जाएगा। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदनों का ...