गिरडीह, नवम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बक्सीडीह रोड निवासी जितेन्द्र कुमार ने उपायुक्त को आवेदन देकर हाल ही में हुए जमुआ और देवरी प्रखण्ड के डोर स्टेप डिलिवरी (डीएसडी) को रद्द करने की मांग की है। आवेदन में जितेन्द्र ने लिखा है कि जिन व्यक्तियों के द्वारा डोर स्टेप डिलिवरी का टेंडर लिया गया है उन्होंने इसके आवेदन के दौरान कई अनियमितताएं की हैं। कहा गया है कि उमाशंकर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने वाहन का इन्श्योरेंस परिवहन पोर्टल पर 30 अक्टूबर 2026 दिखाया है जबकि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 थी। इसी प्रकार आशीष कुमार के आवेदन में भी परिवहन पोर्टल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। मनोज सिंह के द्वारा दिया गया परमिट भी वेबसाइटपर उपलब्ध नहीं है। जितेन्द्र ने उपायुक्त को दिए आवेदन के साथ एम परिवहन से उपरोक्त अनियमितताओं की प्रति भी संलग्न क...