गिरडीह, सितम्बर 15 -- जमुआ। दुर्गा पूजा को लेकर विद्युत विभाग की ओर से विशेष मेनटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण 15 सितंबर सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार, जमुआ शक्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवीए फीडर, खरगडीहा शक्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवीए फीडर तथा देवरी शक्ति उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवीए फीडरों की विद्युत आपूर्ति निर्धारित समय तक बंद रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता राम सुंदर राम ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पावर सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रांसफार्मर, फीडर लाइन, ब्रेकर समेत अन्य तकनीकी बिंदुओं का निरीक्षण एवं आवश्यक मरम्मत की जाएगी। इसके चलते उपभोक्ताओं को सुबह से दोपहर तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कर्मी मो. सरफराज आलम एवं रोहित व...