गया, अगस्त 20 -- जमुआरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पाठ्य सामाग्री का किट निशुल्क उपलब्ध कराया गया। देहरादून की गैर सरकारी संस्था संकल्प तरु ने इंटास व नेफ्रोकुल की मदद से कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को किट उपलब्ध कराया गया। संकल्प तरु फाउंडेशन के ऑपरेशन कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार ने बताया कि फाउंडेशन को इंटास व नेफ्रोकुल की तरफ से छात्रों के लिए किट उपलब्ध कराया गया है। किट में फोल्डर के साथ कॉपी, पेंसिल, कलर, कटर, इरेजर, कलर, स्केल इत्यादि उपलब्ध कराया गया है। फाउंडेशन मुख्य रूप से प्लांटेशन, पोषण किट, पाठ्य सामाग्री का वितरण करती है। फाउंडेशन द्वारा दो सौ छात्रों को किट उपलब्ध कराया गया है। मौके पर मौजूद विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता देवी, शिक्षिका मोनिका कुमारी व माया कुमारी द्वारा फाउंडेशन के अधिका...