धनबाद, सितम्बर 24 -- कतरास, प्रतिनिधि। जमुआटांड़ पंचायत सचिवालय में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में आठवां पोषण माह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया निरंजन गोप ने की। इस दौरान उन्होंने पोषण से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की और बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में पोषण एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 गोद भराई और 6 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में टाटा फीडर हॉस्पिटल से डॉ. प्रशांत एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉ नितेश उपस्थित थे। इसके अलावा लेडीज सुपरवाइजर किरण कुमारी और सीएचओ मीरा कुमारी भी मौजूद थी। कार्यक्रम में सेविका आरती देवी, मंजू देवी, अनीता देवी, अफसाना खातून, मत्स्यगंधा देवी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...