गिरडीह, सितम्बर 8 -- जमुआ, प्रतिनिधि। राज्य के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए एक ही परिसर में शिक्षा के लिए नि:शुल्क छत उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिले में दम तोड़ रही है। कल्याण विभाग की ओर से लोक कल्याण कारी कार्यों का दावा जमुआ प्रखंड में खोखला साबित हो रहा है। जिले के जमुआ प्रखंड के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय प्रतापपुर के छात्रों के लिए वर्ष 2004-05 में 32 लाख की लागत से जमुआ के हरला गांव में बन रहे 50 बेड का भव्य छात्रावास निर्माण का करारनामा उस समय के तत्कालीन कनीय अभियंता महेश कुमार के नाम से किया गया था। जो आजतक अधूरा है। छात्रावास का निर्माण कार्य 21 वर्षों के बाद भी अधूरा विदित हो कि जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय छात्रावास का निर्माण कार्य 21 वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है।...