गिरडीह, जुलाई 30 -- जमुआ। जमुआ पुलिस ने मंगलवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान जमुआ गिरिडीह रोड स्थित डोमन पहाड़ी के समीप मारुति वैन से अवैध और नकली अंग्रेजी शराब की करीब 300 बोतल जब्त की गई। वाहन में 25 पेटी शराब लेकर चालक जमुआ की ओर जा रहा था। इस बाबत जमुआ पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में शराब लदी मारुति वैन संख्या के जेएच 11एच 8087 को पकड़कर, वाहन चालक गोपाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात पूछताछ के क्रम में चालक द्वारा उक्त अवैध नकली अंग्रेजी शराब अवैध रूप से तस्करी करने एवं व्यापार करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार चालक ने बताया कि बगोदर के बासुदेव साव और जमुआ के बालेश्वर यादव के साथ मिलकर वह नकली अंग...