गिरडीह, नवम्बर 29 -- गिरिडीह। जमुआ के धरचांची में 20 नवंबर को जमीन कब्जा को लेकर हुए उपद्रव की घटना का मुख्य आरोपी पचंबा के चर्चित दो जमीन माफिया विशाल मंडल एवं मो सन्नी समेत कई अन्य को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इन दोनों के अलावा अन्य आरोपी कहां छिपकर बैठे हैं इसका पता पुलिस नहीं लगा पा रही है। एसपी डॉ बिमल कुमार इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार किए हुए हैं। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच डीएसपी व एसडीपीओ समेत सात थाना व ओपी के प्रभारी को इसमें लगा रखा है। मामले को लेकर जमुआ थाना के सअनि वेद प्रकाश पाण्डेय की शिकायत पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में जमुआ थाना में दर्ज मामले में 37 नामजद एवं 100-150 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया है जिसमें जमीन माफिया विशाल मंडल एवं मो सन्नी के अलावा नगर थाना के सिपाही की हत्या का आरोपी...